- Advertisement -
नई दिल्ली। भले ही एटीएम ने नोट नहीं हो, लेकिन आपको 10,50 और 200 के नोट Online आसानी से मिल जाएंगे। जी हां ईबे डॉट इन पर 10 रुपए के 100 नोट 1620 रुपए में बेचे जा रहे हैं। 200 रुपए के नए 100 नोट 26,000 रुपए में उपलब्ध हैं। वहीं 1 रुपए के 100 नए नोटों की गड्डी की Online कीमत 555 रुपए है। इन्हें अपने घर पर मंगाने के लिए 50 से 100 रुपए के बीच शिपिंग चार्ज अलग से देना होगा। इतना ही नहीं पुराने नोटों के साथ अब नए नोट भी ऑनलाइन बिक रहे हैं। 10, 50 और 200 के नोट धड़ल्ले से अपनी कीमत से ज्यादा दामों में बेचे जा रहे हैं। हालांकि, ये तरीका पूरी तरह से गैर कानूनी है। खास बात है कि नोट की गारंटी के लिए साइट ने लिखा- ये नोट आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर वाले हैं। एक रुपए के नोट के लिए लिखा है कि ये पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले हैं।
- Advertisement -