- Advertisement -
मंडी । जिला मंडी में आबादी के लिहाज से अभी तक सिर्फ 0.1 प्रतिशत लोग ही कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 99.9 प्रतिशत लोग अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यह जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार जिला की आबादी 11 लाख के करीब है और अभी तक जिला में कोरोना संक्रमण के 1426 मामले सामने आए हैं जिनमें से 611 एक्टिव केस हैं, 797 ठीक हो चुके हैं जबकि 18 लोग इसके कारण काल का ग्रास बने हैं। जिला में अभी तक 26408 लोगों की कोरोना जांच अभी तक की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी जिला में कम्युनिटी स्प्रेड की बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि जिला की सिर्फ 0.1 प्रतिशत आबादी ही इसकी चपेट में आई है। हर्ड इम्युनिटी की स्टेज आने में अभी और वक्त लग सकता है लेकिन उससे पहले लोगों को इसके प्रति सजग रहने की जरूरत है ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
- Advertisement -