- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना( #Covid-19) बेकाबू हो चुका है। इसके बाद अब सरकारों और प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए हैं। दिल्ली के बाद अब नोएडा प्रशासन( Noida Administration) ने भी शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या सीमित कर दी है। नोएडा में अब शादी समारोह में केवल 100 लोग ही एकत्रित हो सकेंगे। पहले शादी समारोह सहित अन्य दूसरे कार्यक्रमों में 200 लोगों के शिरकत करने की अनुमति थी।डीएम सुहास एल.वाई.ने शनिवार को एक आदेश जारी कर अब शादी या अन्य किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आदेश में सभी लोगों से मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग ( Social distancing) का पालन करने और बार-बार हाथ धोने की अपील भी की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है। शादी जैसे कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोगों के शिरकत करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि प्रशासनिक और अन्य संबंधित अधिकारी ऐसे कार्यक्रमों पर नजर रखेंगे। अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह में यह सुनिश्चित करेंगे कि 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग न ले सकें। अधिकारी इसके संबंध में अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करेंगे।
- Advertisement -