-
Advertisement
Curfew ढील में खुलने वाली दुकानों में 50 फीसदी कर्मचारी ही कर सकेंगे काम
सोलन। जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने आदेश जारी कर जिला में जन सुविधा के दृष्टिगत कुछ और सेवाओं एवं गतिविधियों कर्फ्यू (Curfew) अवधि से छूट प्रदान की है। यह छूट पहले से जारी गतिविधियों के अतिरिक्त है। इन आदेशों के अनुसार जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग माल के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें खोली जा सकेंगी। जिला के शहरी क्षेत्रों में एकाकी दुकानें, पड़ोस में स्थापित दुकानें (नेबरहुड शाप) तथा आवासीय परिसरों में स्थापित दुकानें (Shops) खोली जा सकेंगी। बाजार एवं मार्किट परिसरों में स्थापित दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। ई-कामर्स कंपनियां पूर्व की भांति आवश्यक वस्तुओं की बिक्री कर सकेंगी।
यह भी पढ़ें: Virbhadra Singh ने जयराम ठाकुर को लिखा पत्र, आखिर क्या है मामला-जानिए
कोविड-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देशों के अनुसार मदिरा एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं च्यूइंग गम, तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा। नाई की दुकानें, सैलून, व्यायामशाला को खोलने की अनुमति नहीं है। कन्टेनमेंट जोन के तहत आने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। खुलने वाली दुकानों में कुल कर्मियों के 50 प्रतिशत को ही कार्य करने की अनुमति होगी। सभी को मास्क (Mask) पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग नियम का अनिवार्य पालन करना होगा। आदेशों की अवहेलना पर भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270 तथा 188 एवं हिमाचल प्रदेश दुकान एवं वाणिज्यिक संस्थान अधिनियम, 1969 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं तथा आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।