-
Advertisement
Una के क्षेत्रीय अस्पताल में मंगलवार तक OPD बंद, चलेंगी सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) में ओपीडी (OPD) मंगलवार तक बंद रहेगी। यह फैसला शनिवार को अस्पताल में एक स्टाफ नर्स, 4 सफाई कर्मचारियों और एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है। इस संबंध में सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि अस्पताल में में एक स्टाफ नर्स, 4 सफाई कर्मचारियों और ऑर्थो वार्ड में भर्ती एक मरीज की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें: Corona Breaking: मेडिकल जांच को ऊना से टांडा लाया दुराचार का आरोपी निकला पॉजिटिव
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अस्पताल के स्टाफ के 10 सदस्यों को आइसोलेट किया गया है। ऐसे में अस्पताल की ओपीडी को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। मगर इस दौरान अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी। गौर हो कि ऊना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जिले से कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…