-
Advertisement
दौलतपुर के एक निजी अस्पताल की OPD बंद, क्वारंटाइन में भेजा मुख्य Doctor
ऊना। दौलतपुर नगर पंचायत के तहत निजी अस्पताल (Private Hospital) में सोमवार को स्थानीय पुलिस ने अस्पताल की ओपीडी (OPD) को एहतियात के तौर पर बंद करते हुए अस्पताल के मुख्य डॉक्टर को होम क्वारंटाइन (Home quarantine) कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अंब क्षेत्र से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के नजदीकी रिश्तेदार ने 16 अप्रैल को इस अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था और अब इसी रिश्तेदार के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सकारात्मक कदम उठाते हुए सैंपल की रिपोर्ट आने तक उक्त अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी है, जबकि अस्पताल के डॉक्टर को आगामी आदेशों तक होम क्वारंटाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें: इन दो कंडीशन में बिना Curfew पास भी चल सकेंगे निजी वाहन, ये होंगी शर्तें…
चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि उक्त डॉक्टर को होम क्वारंटाइन होने के लिए नोटिस दे दिया गया है। साथ अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई है। उधर, बीएमओ गगरेट डॉ. एसके वर्मा व डीएसओ डॉ. अजय अत्री ने बताया कि अंब क्षेत्र के एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के नजदीकी रिश्तेदार द्वारा इस अस्पताल में स्वास्थ्य चेक करवाने की वजह से अस्पताल के डॉक्टर को होम क्वारंटाइन करते हुए ओपीडी को आगामी आदेशों तक बंद किया गया है, जब तक उक्त पॉजिटिव मरीज के नजदीकी रिश्तेदारों रिपोर्ट नहीं आ जाती। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया है कि घरों में ही सतर्क व सुरक्षित तरीके से रहें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।