- Advertisement -
धर्मशाला। कोरोनावायरस ( Coronavirus) के खौफ के बीच डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा ( RPGMC Tanda) व जोनल अस्पताल धर्मशाला( ZH Dharamshala)में सामान्य रोगियों के लिए OPD बंद कर दी गई है। इस सबंध में जिला पुलिस की ओर से आदेश जारी किया गया और रोगियों को फोन पर अपने डॉक्टरों से संपर्क करने को भी कहा गया है।
इस संबंध जल्द डॉक्टरों की एक लिस्ट फोन नंबरों के साथ प्रशासन तैयार करेगा, जिसके द्वारा रोगी अब डॉक्टर को फोन कर के अपनी बीमारी के संबंध में जानकारी साझा कर दवाएं ले सकता है। एसएसपी विमुक्त रंजन ने कहा कि जल्द ही डाक्टर के नंबर जारी किए जाएंगे।
- Advertisement -