- Advertisement -
Open challenge: रोहतक। परांठे शायद ही किसी को न पसंद हो। भूख लगते ही गर्मागर्म परांठे मिल जाए तो मजा ही आ जाए। अगर आप भी परांठे खाने के शौकीन हैं तो रोहतक जाइए। दरअसल रोहतक में एक दुकान है, जो परांठे के शौकीन लोगों को चैलेंज कर रही है। इस दुकान के मालिक ओपन चैलेंज देते हुए कहते हैं कि जो भी 50 मिनट में दो परांठे खाएगा, उसे उम्र भर फ्री परांठे खिलाए जाएंगे। इसके अलावा उसे अलग से र्इनाम भी दिया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली बाईपास पर स्थित इस दुकान पर बनने वाले एक परांठे का वजन 1.2 किलोग्राम होता है और इसका साइज करीब 1 फुट, 6 इंच है। दुकान के मालिक का यह दावा है कि यह परांठे देशभर में सबसे बड़े हैं। शुद्ध देसी घी में बनने वाले इन पराठों का स्पेशल फुल साइज का रेट 150 रुपए है, जबकि मीडियम परांठे का रेट 90 रुपए से शुरू है। इस ओपन चैलेंज को जीतने वाले को उम्रभर फ्री परांठों के साथ 5100 रुपए नकद और एक जीवनबीमा भी करके देंगे। हालांकि पिछले 10 साल में केवल 2 लोग ही इस चुनौती को पार कर पाए हैं। दुकान के मालिक का कहना है कि इस चैलेंज को स्वीकारने को लिए कई लोग आते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग एक से ज्यादा परांठा भी नहीं खा पाते हैं।
- Advertisement -