फॉर्म भरो और खोलो Mi स्टोर, हर महीने कमाई होगी 3 लाख
Update: Monday, November 26, 2018 @ 11:37 AM
नई दिल्ली। चीन की कंपनी शाओमी भारत में Mi स्टोर की ब्रांचेज खोलने का ऑफर दे रही है। इस स्टोर को खोलने के बाद आप हर महीने 3 लाख की कमाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि स्टोर खोलने का सारा खर्च भी कंपनी ही उठाएगी। इसके लिए आपको सिर्फ शाओमी की वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा, हालांकि इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जानकारी होना जरूरी है। 
शाओमी का स्टोर खोलने के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। इसके लिए आपको Mi-store की
वेबसाइट पर जाकर एक फार्म भरना होगा।
फार्म में आपको एड्रेस समेत फुल डिटेल्स देनी होंगी। फार्म भरते ही आप यह स्टोर खोलने की लिए लिस्ट में आ जाएंगे। फॉर्म देखने के बाद यह कंपनी डिसाइड करेगी कि आपको स्टोर खोलने के लिए फंड दिया जाएगा या नहीं। यह सब डिपेंड करेगा आपकी लोकेशन और बाकी डिटेल्स पर। अगर आपको यह स्टोर मिल जाता है, तो आपको Mi स्टोर पर स्मार्टफोन, टीवी, एयर प्यूरीफायर समेत कंपनी के अन्य प्रोडक्ट दिए जाएंगे। दरअसल कंपनी अभी तक ऑनलाइन ही सेल करती आई है। इसलिए शाओमी अब ऑफलाइन मार्केट में अपने प्रोडक्ट्स लाना चाहती है। इन स्टोर पर नए लॉन्च स्मार्टफोन, टीवी जैसे तमाम शाओमी प्रोडक्ट्स को दिखाया जाएगा।