- Advertisement -
बिलासपुर। ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में 12 से 22 जनवरी तक खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। आर्मी की खुली भर्ती में सैनिक नर्सिंग सहयोगी (पुरुष) पदों पर भी भर्ती की जाएगी। भर्ती के इच्छुक युवा जल्द से जल्द आवेदन करें।
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल एन सतीश कुमार ने कहा कि सेना की वेबसाइट ओपन कर दी गई है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2018 है। इसके बाद साइट अपने आप ही बंद हो जाएगी। बिना रजिस्ट्रेशन के युवाओं को मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी। उम्मीदवार किसी एक वर्ग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Advertisement -