-
Advertisement
कोरोना काल में घर बैठे खोलिए SBI सेविंग अकाउंट; इन तीन चीजों की पड़ेगी जरूरत
नई दिल्ली। देश भर में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच बहुत सारे लोग बैंक जैसी सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से गुरेज खा रहे हैं। ऐसे में अगर आपको SBI में अपना नया सेविंग अकाउंट (Saving Account) खुलवाना है और भीड़ के चलते बैंक में नहीं जाना चाहते तो स्टेट बैंक आप जैसे ग्राहकों के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है। जिसके तहत आप कोई भी शख्स बिना बैंक गए, घर बैठे चंद मिनटों में अपना सेविंग अकाउंट स्टेट बैंक में बड़ी ही आसानी से खोल सकता है। इस स्कीम की खासियत यह है कि इसके तहत अकाउंट खोलने के कुछ ही मिनटों बाद ग्राहकों ट्रांजैक्शन की सुविधा भी मिलने लगती है।
‘इंस्टा सेविंग अकाउंट’
स्टेट बैंक ने कोरोना वायरस की वजह से यह कॉन्टैक्टलेस सेवा की शुरुआत की है, जिसके लिए ‘इंस्टा सेविंग अकाउंट’ (Insta Saving Account) को उसने रिलॉन्च किया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस होती है। बैंक की तरफ से इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोविड-19 के मौजूदा संकट के वक्त मे यह प्रोडक्ट ग्रहाकों के लिए लाभदायक है, जो घर बैठे सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं और इसके लिए उन्हें बैंक के ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है। तो आइये जानते हैं कि ‘इंस्टा सेविंग अकाउंट’ के तहत नया खाता खोलने के लिए हमें किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है…
इन तीन चीजों का पास होना बेहद जरूरी
- स्मार्ट फोन
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
जानें कैसे खुलेगा अकाउंट
- आपको अपने स्मार्ट फोन पर एसबीआई का YONO ऐप डाउनलोड करना होगा।
- अब आपको अकाउंट खोलने के लिए उसमें अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी (OTP-one time password) आएगा।
- बाकी सारी डीटेल डालने के बाद आप जैसे ही प्रक्रिया पूरी करेंगे, नया सेविंग अकाउंट तत्काल ऐक्टिवेट हो जाएगा।
- आप फौरन ही उससे ट्रांजैक्शन भी शुरू कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल Blast होने से छात्रा घायल; बचने के लिए आप फॉलो करें ये जरूरी टिप्स
जानें इस अकाउंट में और क्या सुविधाएं मिलेंगी
एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारकों को 24X7 बैंकिंग की सुविधा मिलेगी।
एसबीआई अपने सभी नए इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारकों को बेसिक पर्सनलाइज्ड रूपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड भी जारी करेगा।’
स्टेट बैंक अपने ‘इंस्टा सेविंग अकाउंट’ ग्राहकों को नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है
एसएमएस अलर्ट और एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सर्विस की सेवाएं भी दे रहा है।
इस तरह से अकाउंट खुलने के बाद उपभोक्ताओं के पास केवाईसी अपडेट कराने के लिए पूरे एक वर्ष का वक्त होगा।