- Advertisement -
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नाबालिग बच्चों के लिए खास सेविंग अकाउंट की सुविधा है।जिसमें जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाने पर 10 लाख की सुविधा के साथ तमाम फायदे दिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आपका बच्चा भी 18 साल से कम उम्र का है तो एसबीआई का ये खाता उसके लिए जरूर खुलवाएं। आज हम आपको इसी अकाउंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद आप अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
पहला कदम और पहली उड़ान नाम्से एसबीआई ने ये योजना शुरू की है, जिसके जरिए आप अपने बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। इस अकाउंट में 18 साल से कम उम्र के बच्चे का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल से कम है तो उसके लिए पहली उड़ान खाता है। वहीं अगर बच्चा 10 साल की उम्र से अधिक है और अपना सिग्नेचर कर सकने में सक्षम है तो उनके लिए पेरेंट्स के साथ जॉइंटलय खाता खुलवाने की सुविधा है।
बता दें कि इस अकाउंट में बच्चे को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, 10 पन्नों वाला चेक बुक जैसी तमाम सुविधाएं मिलती है। इस खाते में आप 10 लाख रुपए तक बैलेंस रख सकते है। इस खाते की सबसे खास बात यह है कि ये ZERO बैलेंस खाता है, जिसकी वजह से आपको मंथली मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं है। यानि अगर अकाउंट में 0 रुपए भी है तब भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- Advertisement -