- Advertisement -
रिकांगपिओ। जिला किन्नौर में एक हाइड्रा मशीन के सतलुज नदी (Satluj River) में गिरने से ऑपरेटर ( operator) की मौत (Death) हो गई। यह हादसा मूरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत काली ढांक के पास रविवार को हुआ। ऑपरेटर की पहचान पृथ्वी (35) निवासी रामपुर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्जकर जांच शुरू की और शव का पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही ऑपरेटर पृथ्वी के परिजनों को सूचित किया।
बता दें कि ऑपरेटर पृथ्वी हाइड्रा मशीन ( Hydra machine) को लेकर ठंगी की तरफ से आ रहा था। काली ढांक के पास आचानक मशीन से नियंत्रण खो बैठा। मशीन सड़क मार्ग से लगभग 300 मीटर नीचे सतलुज नदी में जा गिरी। हादसे में ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि सतलुज नदी के किनारे पत्थरों में गिरने के कारण ऑपरेटर पृथ्वी की बाजू शरीर से अलग हो गई। डीएसपी हेडक्वार्टर विपन कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Advertisement -