Home » हिमाचल » कैबिनेट में जाएगा बस किराया बढ़ोतरी मामला, ऑपरेटरों ने वापस ली हड़ताल
कैबिनेट में जाएगा बस किराया बढ़ोतरी मामला, ऑपरेटरों ने वापस ली हड़ताल
Update: Tuesday, September 11, 2018 @ 10:44 AM
शिमला। प्रायवेट बस ऑपरेटरों की हड़ताल को लेकर दिल्ली से लौटते ही सीएम जयराम ठाकुर ने मोर्चा संभाल लिया है। दिल्ली से लौटकर व्यस्त शेड्यूल के बीच सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में बस ऑपरेटरों के साथ बैठक की। हालांकि बैठक में किराया बढ़ोतरी पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। लेकिन, सीएम जयराम ठाकुर ने प्रायवेट बस ऑपरेटरों को आश्वासन दिया कि किराया बढ़ोतरी का मामला आगामी कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक में किराया बढ़ोतरी पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर के आश्वासन के बाद प्रायवेट बस ऑपरेटर ने हड़ताल वापस ले ली है। कल से निजी बसें पहले की तरह ही सड़कों पर दौड़ेंगी। अब प्रायवेट बस ऑपरेटरों को आगामी कैबिनेट की बैठक का इंतजार है।
बता दें कि प्रायवेट बस ऑपरेटरों की मिटिंग परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ होनी थी, लेकिन किसी कार्य के चलते शिमला से बाहर होने पर यह मिटिंग नहीं हो पाई। इसके बाद दिल्ली से लौटकर जयराम ठाकुर ने प्रायवेट बस ऑपरेटर के साथ बैठक की।