-
Advertisement

किचन गार्डन में सरसों और प्याज के साथ लगा डाले अफीम के पौधे, पुलिस ने मारा छापा
Opium Plants: नशे के खिलाफ ऊना पुलिस ( Una Police) की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामले में पुलिस को इसी कड़ी में बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत बसोली( Basoli) में एक घर की क्यारी में बोए गए अफीम के 128 पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने इस घटना को लेकर इसी गांव के रहने वाले गुरदीप चंद नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी है।
बिना चीरा लगे डोडे भी पाए गए
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बसोली गांव में रहने वाले व्यक्ति ने अपने किचन गार्डन (kitchen garden) में सरसों और प्याज की खेती के बीच अफीम के पौधे लगा रखे हैं। मौके पर छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम ने 128 पौधे अफीम बरामद किया,जिन पर बिना चीरा लगे डोडे भी पाए गए। पुलिस ने इस घटना को लेकर आरोपी गुरदीप चंद के खिलाफ केस रजिस्टर किया और मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।
सुनैना जसवाल