- Advertisement -
नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) और भारत के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य (Target) दिया है। भारतीय पारी की शुरुआत करने आए ओपनर केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। आपको बता दें इसी मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए थे। चोट के कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2019 : इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले गेंदबाजी
राहुल को चोट उस समय लगी जब वह इंग्लैंड की पारी के दौरान फील्डिंग कर रहे थे। चोट लगने के बाद राहुल को मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर में राहुल बाउंड्री पर छक्का रोकने की कोशिश में पीठ के बल गिर पड़े थे। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं, इंग्लैंड की पारी की बात करें तो बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 337 रन का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने खड़ा किया है। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए।
- Advertisement -