-
Advertisement
ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग पर विपक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पांच अप्रैल को होगी सुनवाई
कांग्रेस की अगुवाई (leadership of Congress)में 14 विपक्षी पार्टियां सीबीआई व ईडी (CBI-ED) जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग (Alleging Misuse of Investigative Agencies) का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गई। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (Senior advocate Abhishek Manu Singhvi) ने मामला चीफ जस्टिस के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी और बेल पर कोर्ट दिशा-निर्देश तय करे। क्योंकि लगातार विपक्षी नेताओं को निशाना (Opposition Leaders Targeted) बनाया जा रहा है। मामले की सुनवाई पांच अप्रैल को होगी।
विपक्ष ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र
इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) सहित नौ विपक्षी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था, विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के घोर दुरुपयोग से लगता है कि हम लोकतंत्र से निरंकुशता में परिवर्तित हो गए हैं। पत्र में यह भी कहा गया, जांच एजेंसियां बीजेपी (BJP) में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं के खिलाफ मामलों में धीमी गति से चलती हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group