- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र ( Budget Session of Himachal Pradesh vidhansabha) आज शुरु हुआ लेकिन राज्यपाल( Governor) के अभिभाषण के बीच विपक्ष ने महंगाई पर हंगामा किया। इसी बीच विपक्ष ने नारेबाजी भी की और इसके साथ ही सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित तक दिया गया है। इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 11 बजे सदन में पहुंचे और राष्ट्रगान के बाद सदन में राज्यपाल का अभिभाष्ण शुरु हुआ। अभिभाषण शुरु होने के 12 मिनट बाद ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरु कर दी। उसी समय राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया। इससे साथ ही सदन को सोमवार कर के लिए स्थगित कर दिया गया। इस तरह से आज बामुश्किल 15 मिनट की सदन की कार्यवाही चल पाई।
इसके बाद सदन के बाहर भी विपक्ष ने जम कर हंगामा किया। यहां पर धक्का मुक्की भी हुई। विपक्ष ने यहां पर जमकर नारेबाजी की। नौबत हाथापाई तक की आ गई। विपक्ष के हंगामे के बाद सत्ता पक्ष की ओर से एक बजे फिर से सदन बुलाया गया है। इससे पहले आज जब राज्यपाल विधानसभा पहुंचे तो सीएम जयराम ठाकुर, विस अध्यक्ष विपिन परमार ने उनकी अगवानी की। सत्ता पक्ष व विपक्ष से सभी सदस्य सदन पहुंचे। इस दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में पूरी सख्ती बरती जा रही है।
- Advertisement -