- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के नौंवे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। माकपा विधायक राकेश सिंघा भी कांग्रेसी विधायकों के साथ सदन से बाहर निकल आए। दलित समाज के उत्थान के लिए आबंटित राशि के मामले में नियम 67 के तहत चर्चा की अनुमति ना दिए जाने से नाराज कांग्रेसी विधायकों ने पहले सदन में नारेबाजी की और फिर सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि जयराम सरकार दलित विरोधी है। सरकार ने दलितों के उत्थान के लिए अभी तक कुछ नहीं कियाए लिहाजा दलितों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है। पिछले कल भी दलितों को विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ा।
- Advertisement -