-
Advertisement
मेडिकल डिवाइस और बल्क ड्रग पार्क पर तपा सदन, विपक्ष ने किया वॉकआउट
Himachal Budget session: शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Budget session of Himachal vidhansabha) का आज सातवां दिन है। बीजेपी( BJP) के तेवर आज सुबह से ही उग्र है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया और फिर सदन के भीतर भी विपक्ष ने अपने तल्ख़ तेवर दिखाए। प्रश्नकाल के दौरान मेडिकल डिवाइस और बल्क ड्रग पार्क (Medical Device and Bulk Drug Park) के निर्माण में हो रही देरी को लेकर बीजेपी ने हमला बोला। बीजेपी विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर(BJP MLA Bikram Singh Thakur) ने सदन में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण को लेकर प्रश्न पूछा था जिसका संतोष जनक जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन से वॉकआउट (walkout)कर दिया।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के निर्माण कार्य को सरकार जानबूझकर लटकाने का काम कर रही है जबकि पूर्व सरकार की कड़ी मेहनत के बाद प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क की सौगात मिली है। प्रॉजेक्ट के निर्माण से प्रदेश की आर्थिक स्थिति में बदलाव होगा और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा लेकिन सरकार प्रोजेक्ट के काम को रोकने का प्रयास न कर रही है जो सही नहीं है। हालांकि प्रश्न के जवाब में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ( Industry Minister Harsh Vardhan)ने कहा प्रोजेक्ट में पारदर्शिता से काम हो रहा है और भारत सरकार की गाइडलाइन से काम चल रहा है। सीएम सुक्खू ने भी कहा कि प्रॉजेक्ट को बंद करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है लेकिन प्रोजेक्ट के काम में समय लगेगा। प्रोजेक्ट को हिमाचल की शर्तों के अनुरूप आगे ले जाया जाएगा। जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में नारेबाज़ी की सदन से वॉकआउट कर दिया
सीएम सदन में झूठ बोल रहे हैंः जयराम
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने कहा कि नौकरियों को लेकर सीएम सुक्खू ने बीते कल सदन में झूठ बोला था जिसको लेकर आज सदन में कांग्रेस का मेनिफेस्टो रखा गया, जिसमें साफ़ लिखा गया था कि सरकार बनने पर कांग्रेस पहली ही कैबिनेट मीटिंग में एक लाख सरकारी नौकरी देगी और पांच साल में पांच लाख रोजगार दिए जायेंगे लेकिन अब सीएम सदन में झूठ बोल रहे हैं कि कांग्रेस ने ऐसा कहीं नहीं बोला है। मेनिफेस्टो अलग है और दस गारंटी अलग है। कांग्रेस ने झूठी गारंटी देकर सत्ता हासिल की और अब झूठ के सहारे सरकार चला रहे हैं लेकिन जनता अब गुमराह होने वाली नहीं है विपक्ष जनता की आवाज को बुलंद कर रहा है।
-लेखराज धरटा