-
Advertisement
हिमाचल में OPS बना बीजेपी की हार का कारण: जयराम
पंचकुला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मंगलवार को माना कि कांग्रेस की पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) ही पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार का कारण बना। उन्होंने कहा कि राज्य की जनसंख्या के अनुपात में सरकारी कर्मचारियों की संख्या सबसे अधिक है।
जयराम ठाकुर यहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले 9 साल की उपलब्धियों पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। जयराम ने कहा कि उनकी सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम की विरोधी नहीं थी, लेकिन सरकार ने उसे लागू करने के लिए थोड़ा समय मांगा था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के लिए इस मुद्दे पर अकेले फैसला लेना संभव नहीं था, क्योंकि बीजेपी शासित अन्य किसी भी राज्य ने इस पर फैसला नहीं लिया था। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आते ही नई पेंशन (NPS) की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का वादा किया था। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार ने आते ही योजना को लागू किया।
सबसे कम मार्जिन से जीती कांग्रेस
जयराम ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर ओपीएस पर फैसला लेने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कभी न कभी इस पर फैसला जरूर लिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में जयराम ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस को बीजेपी से सिर्फ 36 हजार वोट ज्यादा मिले हैं। दोनों दलों के बीच वोट का फासला 0.9 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह किसी पार्टी की चुनावी जीत का सबसे कम मार्जिन है। इतने कम मार्जिन के बाद भी कांग्रेस ने बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतीं। हिमाचल प्रदेश में पनबिजली परियोजनाओं पर वॉटर सेस (Water Cess) वसूलने के सुक्खू सरकार के फैसले पर जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रायोगिक नहीं होने वाला है। केंद्र और पड़ोसी राज्यों की सरकारें यह जानती हैं। जिन राज्यों ने वॉटर सेस वसूला, उन्हें इसके सकारात्मक परिणाम नहीं मिले।