-
Advertisement
हिमाचल में आज बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, 15 मई तक गर्मी से राहत
Himachal Weather: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में गत 24 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी (Snowfall) दर्ज की गई है वहीं, मैदानी क्षेत्रों में वर्षा के कारण सर्द हवाएं चलना शुरू हो गई है। 27 अप्रैल से प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज सोमवार को मौसम विभाग द्वारा बारिश-ओलावृष्टि (Rain-Hailstorm) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मई माह के पहले सप्ताह प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर में बर्फबारी
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा गत 24 घंटों के दौरान कोकसर और हंसा में बर्फबारी दर्ज की गई है। 27 अप्रैल को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था जिसके कारण लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर (Kinnaur) के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी। हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में आज वर्षा होने की सूचना है। प्रदेश के ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में ओलावृष्टि की संभावना है। तापमान सामान्य से कम बने हुए है। जिसके चलते 15 मई तक तापमान में बढ़ोतरी होने की कम संभावना नजर आ रही है।
29 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा
डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में कल 29 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर कम होगा लेकिन तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी। वर्षा के क्रम में कल 29 अप्रैल से गिरावट आएगी और मौसम में सुधार होगा। वर्षा के कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हुई है। 4 व 5 मई को एक बार फिर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा लेकिन इसकी सक्रियता अधिक ना होने के कारण कुछ क्षेत्रों में असर देखने को मिल सकता है।