-
Advertisement
आठ को होगी Patwari परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच
मंडी। हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद पटवारी (Patwari) परीक्षा-2019 के लिए प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। मंडी सदर में पटवारी परीक्षा-2019 में चयनित उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 8 जून को प्रातः 9:30 बजे राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी (Mandi) में की जाएगी। एसडीएम (SDM) निवेदिता नेगी ने सदर उपमंडल के समस्त चयनित उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित उक्त दिनांक व समय पर उपस्थित होने की अपील की।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: सिराज में दो दिव्यांग भाईयों को बेरहमी से पीटा,अपशब्द कहे,मारे-मारे फिर रहे
चयनित उम्मीदवारों में रोल नंबर
365397, 362291, 362398, 360519, 362647, 364693, 364160, 364166, 366836, 359046, 360683, 362546, 359972, 359293, 363545, 365464, 363359, 360977, 418973, 363329, 366975, 366178, 363401