-
Advertisement
Oscars के मंच पर लड़ाई पत्नी पर जोक मारा तो भड़के Will Smith ने होस्ट को कुछ यूं मुक्का मारा
/
News
/
Mar 28 20223 years ago
ऑस्कर अवॉर्ड्स के वितरण के दौरान अभिनेता विल स्मिथ और क्रिस रॉक के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इस हद तक पहुंच गई कि विल स्मिथ ने ऑस्कर अवॉर्ड के स्टेज पर आकर क्रिस रॉक को चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल रॉक ऑस्कर डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में अवार्ड देने के लिए स्टेज पर पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी को लेकर एक मजाक किया, जो विल स्मिथ को पसंद नहीं आया और वह स्टेज पर पहुंचे और उसे थप्पड़ जड़ दिया।
Tags