- Advertisement -
नई दिल्ली। एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी के मर्डर केस में मुख्य आरोपी प्रशांत चौधरी के साथी पुलिसकर्मी संदीक कुमार ने कहा कि उसके दो बार मना करने के बावजूद प्रशांत ने विवेक को गोली मार दी।
संदीप ने यह बयान एसआईटी को दिया है। संदीप के इस बयान से इस मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। संदीप ने बयान में कहा है कि घटना वाली रात उसने प्रशांत को विवेक की गाड़ी के पास जाने से रोका था। संदीप ने बताया, ‘घटना वाली रात हम दोनों गश्त ड्यूटी पर थे। एसयूवी को देखकर प्रशांत उधर जाने लगा तो मैंने उसे मना किया, लेकिन वो नहीं माना और गाड़ी के पास चला गया। इसी बीच विवेक तिवारी ने गाड़ी बैक की और वो आगे की ओर भागा, जिससे उसकी गाड़ी बाइक से टकरा गई। मैंने प्रशांत को पिस्टल निकालने से भी मना किया, लेकिन उसने पिस्टल निकाल ली। विवेक ने जब दोबारा गाड़ी बैक की तो प्रशांत ने गोली चला दी।’
बीते 28 सिंतबर की देर रात एप्पल फोन के लॉन्चिंग इवेंट से घर लौट रहे विवेक तिवारी को जिस वक्त गोली मारी गई थी, उस समय मुख्य आरोपी प्रशांत चौधरी के साथ सिपाही संदीप कुमार भी था। विवेक को चूंकि प्रशांत ने गोली मारी थी, इसलिए मुख्य आरोपी होने के कारण अभी तक केवल उसी के बयान सामने आए थे। अब संदीप के बयानों से इस केस में नई बातें सामने आई हैं।
- Advertisement -