- Advertisement -
नाहन। डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में कोरोना काल में तैनात किए गए आउटसोर्स कर्मियों को वेतन के लाले पड़े हैं। हालात यह है कि एक ओर जहां समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, तो वहीं पिछले 4 महीनों से संबंधित कर्मचारी अपनी तनख्वाह का इंतजार कर रहे हैं।दरअसल आश्वासनों के बावजूद जब समय पर वेतन नहीं मिला, तो आज यह आउटसोर्स कर्मी अपनी फरियाद लेकर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम के पास पहुंचे। कर्मियों ने इस बारे एक ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द वेतन जारी करवाने की मांग की है, ताकि वह भी अपने परिवारों का पालन पोषण कर सके।
कर्मियों ने डीसी सिरमौर से मांग की कि जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अन्य कर्मचारियों की तरह समय पर वेतन मिले। दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार बजट उपलब्ध होते ही संबंधित कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
- Advertisement -