- Advertisement -
मैक्लोडगंज। अप्पर धर्मशाला के भागसूनाग-चोला गांव (Bhagsunag-Chola Village) को 25 साल पहले जोड़ने वाले बह गए पुल को दोबारा से बनाया जाएगा। इसके लिए धर्मशाला के बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया (BJP MLA Vishal Naihari) ने आज प्राथमिक तौर पर पांच लाख की राशि देने की घोषणा की है। विशाल आज भागसूनाग में मंदिर कमेटी की बैठक में भाग लेने पहुंचे हुए थे। ये कमेटी हर वर्ष जागरण करवाती है,बैठक में इसी दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें नैहरिया ने भागसूनाग स्थित श्मशान घाट को भी दो लाख देने की घोषणा की है।
उन्होंने इस अवसर पर कांगडा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण (Expansion of Kangra Airport) को पर्यटन के एंगिल से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे ना केवल कांगड़ा बल्कि चंबा के लोगों की आर्थिकी में भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला पर्यटन स्थल है,यहां अगर बड़े जहाज उतरेंगे तो निश्चित तौर पर बिजनेस बढ़ेगा, जिससे आमजन को बेहद लाभ होगा। उन्होंने इसके अलावा बैठक में मौजूद स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना।
- Advertisement -