- Advertisement -
शिमला। वाहन में क्षमता से अधिक एक भी सवारी हुई तो पुलिस चालान काटेगी। जी हां बंजार बस हादसे (Banjar Bus Accident)से सबक लेते हुए यह फरमान रविवार को पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी (SR Mardi) ने जारी किए हैं। उन्होंने इस बारे जिला के एसपी को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अब बसों में एक भी सवारी ज्यादा हुई तो ओवरलोडिंग (Overloading) का चालान काटा जाएगा। यही नहीं चालक का लाइसेंस और बस का परमिट रद्द करने का मामला भी संबंधित विभाग से उठाया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के आईजी उत्तरी रेंजए मध्य रेंज और दक्षिणी रेंज शिमला को भी जारी किए गए हैं।
डीजीपी (DGP) ने लिखित फरमान देकर ओवरलोडिंग के शत प्रतिशत चालान काटने की हिदायत दी है। साथ ही बसों के अलावा टैक्सी और अन्य वाहनों (Taxi and another vehicle) की ओवरलोडिंग पर भी नकेल कसी जाए। ताकि, लोगों के कीमती जीवन को बचाया जा सके।
एसआर मरडी ने सभी एसपी (SP) से हफ्ते में किए जाने वाले वाहनों के चालान और परमिट (Permit) रद्द करने के मामलों की समीक्षा रिपोर्ट हर शनिवार को पुलिस मुख्यालय को भेजने को कहा है। उन्होने कहा कि ओवरलोडिंग के चालान करते समय कानून.व्यवस्था को बनाए रखने में कोई दिक्कत है तो वाहनों की फोटोग्राफी करें और तब चालान करें।
- Advertisement -