-
Advertisement
घुमारवीं: दुकान का शटर तोड़कर घुसी बेकाबू कार, ड्राइवर की हालत नाजुक
सुभाष चंदेल/ बिलासपुर। घुमारवीं (Ghumarvin) में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार (Overspeed Car) बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी। इस हादसे में कार ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए घुमारवीं के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह दुकान का शटर तोड़कर भीतर जा घुसी। इससे दुकान के भीतर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसा एनएच 103 पर भगेड़ के पास पेश आया। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घायल कार चालक (Car Driver) की पहचान अभय चंदेल निवासी गांव अबढानीघाट घुमारवीं के रूप में हुई है।