- Advertisement -
गुलबर्ग। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक वारिस पठान (Varsi Pathan) ने एक विवादित बयान दिया है। मुंबई के बायकूला से विधायक रह चुके वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 100 करोड़ (हिंदुओं) पर 15 करोड़ (हिंदू) भारी पड़ेंगे।’ हालांकि उन्होंने अपने भाषण में सीधे-सीधे किसी का नाम नहीं लिया। बताया गया कि वारिस पठान जिस वक्त यह बयान दे रहे थे उस समय मंच पर असदउद्दीन ओवैसी भी खुद मौजूद थे।
Waris pathan says
"We (minority) are only 15 crore of the population but if we take streets then we are bhari on majority of population
Remember this Hindus"@TarekFatah pic.twitter.com/u2cHnvBBcJ
— Priya Kulkarni (@priyaakulkarni2) February 19, 2020
गुलबर्गा में आयोजित इस जनसभा को संबोधित करते हुए पठान ने कहा कि जबान की आतिशबाजी का मुकाबला ये नहीं कर सकते हैं याद रखना इस बात को। ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया अब हमने। मगर ये याद रखना कि इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा। आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है उसे छी के लेना पड़ेगा। अब वक्त आ गया है, हमको बोला मां-बहनों को आगे भेज दिया है। अरे भाई अभी तो केवल शेरनियां बाहर निकली हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए और समझ लो कि दोनों लोग साथ में आ गए तो क्या होगा। 15 करोड़ हैं मगर एक सौ करोड़ पर भारी हैं याद रखना इस बात को। ये याद रखना लेना ये बात।
- Advertisement -