- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के भेरता में स्थित गौशाला (Gaushala) के कर्मचारी को यहां आश्रय लिए बेसहारा बैल ने पटक-पटक कर मार डाला। करतार सिंह (55) निवासी पपलाह (पट्टा जाटियां) उपरोक्त गौशाला में पिछले करीब 3 साल से गौशाला में आश्रय लेने वाले बेसहारा पशुओं और गऊओं की सेवा करता था। सोमवार भी रोजमर्रा की तरह सुबह करीब 7 बजे गौशाला में चारा डालने गया था।
गौशाला में रह रहे बैल ने उसे अपने सींगों से उठाकर पटक दिया, जिस कारण गंभीर घायल हो गया। उसे तुरंत गौशाला संचालक निर्मल सिंह और समाजसेवी रघुबीर पठानिया तुरंत सिविल अस्पताल फतेहपुर ले आए, लेकिन तब तक उसने प्राण त्याग दिए थे। गौशाला संचालक सहित अन्य कमेटी के लोगों ने बताया कि मृतक करतार सिंह ने शादी नहीं की थी। वह पिछले 3 साल से पूरी ईमानदारी से गौशाला में गऊओं की सेवा कर रहा था। वहीं, थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया पुलिस (police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया हैं।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें …
- Advertisement -