-
Advertisement
कोरोना को लेकर राहत भरी खबर: #Oxford की वैक्सीन का ट्रायल फिर शुरू, UK ने दी हरी झंडी
नई दिल्ली। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी फिर से एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को शुरू करेगी। दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने शनिवार को कहा कि ब्रिटिश रेग्युलेटर से हरी झंडी मिलने के बाद इसने कोविड-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण एक बार फिर शुरू कर दिया है। एक वॉलंटियर के बीमार पड़ जाने की वजह से इसे बीच में रोकना पड़ा था। हालांकि इस वैक्सीन का भारत में सिरम इंस्टीट्यूट ट्रायल जारी रखा था। जिसके बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कंपनी को नोटिस भिजवाया तो कंपनी ने ट्रायल रोकने का ऐलान किया और कहा कि जब astrazeneca फिर से ट्रायल शुरू करेगी तब हम भी शुरू करेंगे। लेकिन बाद में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सिरम इंस्टीट्यूट का ट्रायल निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें: मंडी में 91 #Corona संक्रमितों के साथ हिमाचल में आज अब तक 181 पॉजिटिव
वहीं, अब कंपनी की तरफ से सामने आए बयान में कहा गया है कि एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड कोरोना वायरस वैक्सीन AZD1222 का क्लीनिकल ट्रायल ब्रिटेन में एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। मेडिसिन हेल्थ रेग्युलेटरी अथॉरिटी (MHRA) ने इसके सेफ होने की पुष्टि की है। इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआईआई) ने गुरुवार को कहा था कि वह कोविड- 19 के संभावित टीके के चिकित्सकीय परीक्षण को रोक रही है। सीरम ने इस टीके की एक अरब खुराक बनाने का समझौता किया हुआ है। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविशील्ड वैक्सीन को ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनिका के साथ तैयार कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुझे चिट्टा दे दो, नहीं तो मर जाऊंगी: ठियोग बाजार में #Drugs के लिए रोती नजर आई युवती
गौरतलब है कि AstraZeneca ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह एक वॉलंटियर के बीमार पड़ने के वैक्सीन के अपने परीक्षण को ‘स्वेच्छा से रोक रहा है।’ AstraZeneca ने कहा, ‘जांच का निष्कर्ष निकला है कि ब्रिटेन में परीक्षण करना सुरक्षित है।’ एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन दुनिया भर में नौ वैक्सीन में से एक है जो वर्तमान में अपने तीसरे चरण में है।