- Advertisement -
नाहन। स्थानीय अस्पताल में करीब एक साल से जारी ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा हो गया है, जिसके बाद अब मरीजों को मौके पर ही ऑक्सीजन से संबंधित सुविधाएं मिल जाएंगी। नाहन मेडिकल सुपरीटेंडेंट केके पराशर ने बताया कि करीब एक साल से इस प्लांट कार्य चला हुआ था, जो कि अब पूरा हो चुका है, लेकिन इस प्लांट को आऊटसोर्स के माध्यम से ऑपरेट किया जाएगा, जिसके लिए हेल्थ सचिव को पत्र भेज कर अनुमति मांगी गई है, लेकिन ये कार्य आचार सहिंता समाप्त होने के बाद ही पूरा हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इसका लाभ करीब 200 मरीजों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक ऑक्सीजन के लिए अस्पताल में सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता रहा है। आचार संहिता के बाद ऑक्सीजन प्लांट वर्किंग में आ जाएगा, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। बता दें कि जबसे नाहन के रीजनल अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में तब्दील किया गया है, तबसे दिन प्रतिदिन अस्पताल में लोगों की सुविधाओं को बेहतर बनाने का कार्य जारी है, जिसके कारण लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है। गौर रहे कि इस ऑक्सीजन प्लांट पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
- Advertisement -