- Advertisement -
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में अब पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) को 2 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में रखा जाएगा। शुक्रवार को चिदंबरम को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पांच दिन के हिरासत की मांग की। सीबीआई की इस मांग पर जजों ने कहा, कि सीबीआई को पहले से ही 15 दिन की हिरासत मांग लेनी चाहिए थी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई से सवाल किया कि वे रोजाना चिदंबरम से कितनी देर सवाल-जवाब करते हैं। इसके जवाब में सीबीआई ने कहा- हम रोजाना 8 से 10 घंटे पूछताछ करते हैं। इस पर जज ने कहा कि आप 10 घंटे पूछताछ करते हैं और मुझे केवल इतना कम पेपर दे रहे हैं। इससे पहले खबर थी कि चिदंबरम खुद सीबीआई हिरासत में रहना चाहते हैं। सिर्फ चिदंबरम ही नहीं बल्कि उनके वकील भी यही चाहते थे कि वे सीबीआई हिरासत में रहें। क्योंकि, अब हालात ऐसे हैं कि अगर सीबीआई हिरासत (CBI Custody) से बाहर हुए तो वे सीधे तिहाड़ पहुंच जाएं। इसलिए उनके वकीलों (Lawers) ने भी चिदंबरम को सीबीआई हिरासत में ही रहने की पेशकश सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कर दी, लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हुआ।
- Advertisement -