-
Advertisement
Big Achievement : पच्छाद के राजवंश शर्मा भारतीय वायु सेना में बने फ्लाइंग ऑफिसर
Indian Air Force : नाहन। सिरमौर के उपमंडल पच्छाद की काटली पंचायत के सेर कुईना गांव निवासी राजवंश शर्मा भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में फ्लाइंग ऑफिसर (Flying Officer) बन गए हैं। महज 21 साल की उम्र में राजवंश शर्मा को एक फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भारतीय वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया गया है। वह वर्ष 2020 में एनडीए (NDA) फ्लाइंग ब्रांच (Flying Branch) में शामिल हुए थे।
Air Chief Marshal VR Chaudhari, Chief of the Air Staff #CAS, reviewed the Combined Graduation Parade (CGP) of the Air Force Academy (AFA) on 15 June 24, where 235 flight cadets were commissioned as officers in the Indian Air Force (IAF). The CGP also included the award of… pic.twitter.com/eUkAc9Ii8h
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 15, 2024
इलाके में ख़ुशी की लहर
राजवंश शर्मा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गलानाघाट सरकारी स्कूल से पूरी की। उसके बाद राजवंश का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा (Sainik School Sujanpur Tehra) के लिए हुआ। पिता रमेशदत्त शर्मा स्कूल लेक्चरर और माता कमलेश शर्मा टीजीटी (TGT) कार्यरत हैं। जबकि बहन निवेशिका शर्मा पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) कर रही हैं। राजवंश शर्मा की भारतीय वायु सेना (IAF) में नियुक्ति से इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel