-
Advertisement

शख्स ने Package के डिलिवरी अड्रेस में लिखा- मंदिर के सामने आते ही फोन करना; फोटो Viral
नई दिल्ली। जब किसी डिलिवरी बॉय को अपना अड्रेस (address) बताना हो या फिर उसे ये समझाना हो कि आपके सामान को किस पते पर छोड़ना है तो ये काफी मुश्किल हो जाता। इससे निपटने के लिए कई लोगों ने बेहतरीन रास्ता निकाल लिया है वह भी काफी मजेदार है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल (Viral Pic) हो रही है जिसमें शख्स ने ऑनलाइन-ऑर्डर (Online Order) की डिलिवरी के लिए अड्रेस में लिखा है, ‘चौथ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना, आ जाउंगा।’ कोटा (राजस्थान) में डिलिवर होने वाले इस पैकेज की तस्वीर पर एक यूज़र ने लिखा, ‘जेफ (एमेज़ॉन) सोच रहे होंगे कि ड्रोन्स ऐसी मांग को कैसे पूरा करेंगे।’
Indian eCommerce is different. pic.twitter.com/EewQnPcU5p
— Mangesh Panditrao (@mpanditr) July 7, 2020
यह भी पढ़ें: Video : जंगल में मना रहे थे Wedding Anniversary, जैसे ही काटा केक तो बंदर ने किया कुछ ऐसा
Mangesh Panditrao नामक यूजर ने यह फोटो शेयर किया है। मंगेश ने इसका कैप्शन दिया, ‘इंडियन ई-कॉमर्स एकदम अलग है।’ यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसे 14000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। इसे करीब 2.9 हजार बार retweet भी किया गया है। जिस तरह पता लिखा गया था, Flipkart ने भी उसका उसी शानदार तरीके से जवाब दिया। Flipkart ने लिखा, ‘घर एक मंदिर है’ इस बात को हम नए स्तर पर ले जा रहे हैं। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अनोखा राजस्थान।’ एक यूजर ने लिखा, ‘भारत की बात ही अलग है।’ एक यूजर ने लिखा, खतरनाक लोग है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, देशी जुगाड़, शानदार दिमाग लगाया। बता दें कि इससे पहले भी ऐसे ही कई मजेदार डिलिवरी अड्रेस इंटरनेट पर वायरल हुए थे। एक ने लिखा कि ऑर्डर कैंसिल ही होना है तो अड्रेस क्या लिखना। लोगों ने पार्सल पहुंचाने के लिए अपने अपने तरीके से पते दिए हैं। ऐसे ही गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने लैंडमार्क की बजाए उसमें लिखा, ‘मान लीजिए अगर हम अगर घर पर न हों तो आप लेंडलॉर्ड को देना।