- Advertisement -
मुंबई। प्रसिद्ध सैक्सोफोन वादक (saxophone player) और पद्मश्री (Padma Shri) से सम्मानित कादरी गोपालनाथ का शुक्रवार को 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मंगलुरु के एक निजी अस्पताल (Hospital) में उनका इलाज चल रहा था और कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। एआर रहमान ने ट्वीट (Tweet) किया, ‘एक और उस्ताद हमें जल्दी छोड़कर चले गए…उनकी आत्मा को शांति मिले।’
He turned a jazz instrument into a Carnatic staple, retaining sensitive roots in a global exploration. And worked with @arrahman in Duet to give us a popular tune. Shraddhanjali to the man who played Anjali, Anjali Pushpanjali.
RIP.
#KADRIGopalnathhttps://t.co/GzGs91nTxj— Madhavan Narayanan (@madversity) October 11, 2019
कादरी को सैक्सोफोन पर कर्नाटिक संगीत वादन को पहचान देने के लिए जाना जाता है। कर्नाटिक संगीत के लेजेंड सम्मनगुडी श्रीनिवास अय्यर गोपालनाथ को कर्नाटक संगीत की जीनियस तक कह चुके हैं। कादरी अपनी क्लास के बाद जोगी मठ के पास पांडव गुहे में बैठते थे और अभ्यास किया करते थे .
- Advertisement -