- Advertisement -
पांवटा साहिब। ट्रैक्टर में धान की फसल को हरियाणा मंडी बेचने जा रहे किसान की टायर के नीचे आने से मौत हो गई है। वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। किसान की पहचान कोलर के नजदीकी गांव फतेहपुर के देव कुमार (38) के रूप में हुई है। परिजनों अनुसार देव कुमार गत रात्रि धान की फसल को ट्रैक्टर (tractor) पर लाद कर हरियाणा (haryana) के रंजीतपुर में बेचने जा रहा था।
कोलर-हरिपुर-खोल सड़क पर कोलर के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली के टायर में बबलिंग होने का आभास हुआ। देव कुमार चलते ट्रैक्टर से टायर को देखने लगा, अचानक ही बेलेंस बिगड़ने से ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और पीछे वाले टायर (tyre ) के नीचे आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। माजरा पुलिस थाना प्रभारी सेवा सिंह ने हादसा की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
- Advertisement -