- Advertisement -
नई दिल्ली। पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot air strike) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव बरकरार है। LOC पर अभी तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। वहीं पाकिस्तान ने 26 फरवरी के बाद से ही अपना एयरस्पेस (Airspace) बंद किया हुआ है, हालांकि कुछ दिन पहले चिन्हित जगहों से इसे चालू किया गया था। पाकिस्तान में अभी सिर्फ कराची, इस्लामाबाद और क्वेटा से ही विमान उड़ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने अब एयरस्पेस बंद रहने की तारीख 5 मार्च कर दी गई है।
ताजा अपडेट के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार दोपहर 3 बजे बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर मंथन होगा। वहीं हमारे देश में इस मसले को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार के विपक्षी दल उनसे एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को अहमदाबाद की रैली में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक में करीब 250 से अधिक आतंकी मारे गए थे। दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है। उनका कहना है कि वह नोबेल पुरस्कार के योग्य नहीं हैं, लेकिन जो व्यक्ति कश्मीर (Kashmir) का मसला सुलझाता है उसे ही ये मिलना चाहिए।
- Advertisement -