-
Advertisement

पाक सेना ने किया एलओसी पर मवेशी चरा रहे 5 भारतीय पर हमला, 2 की मौत
Last Updated on January 10, 2020 by Deepak
श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना (Pak army) ने शुक्रवार को 5 निहत्थे भारतीय नागरिकों पर हमला कर दिया जिनमें से मोहम्मद असलम और अल्ताफ हुसैन की जान चली गई जबकि 2 घायल हो गए। बतौर रिपोर्ट्स, इन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मवेशियों को चराने के लिए नियंत्रण रेखा पर मौजूद बाड़ा पार किया था लेकिन वे भारतीय सीमा में ही थे.
वहीं आज ही जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में पाकिस्तान सेना ने गुलपुर सेक्टर में एलओसी पर मोर्टार दागे। जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों शहीद आर्मी के पोर्टर हैं जबकि दो जवान घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। भारतीय सेना भी पाक के हमलों की जवाबी कार्रवाई कर रही है।