-
Advertisement
कन्हैया हत्याकांड से जुड़ा है पाक कनेक्शन,चार्जशीट में कराची के दो लोगों के नाम
चर्चित कन्हैया हत्याकांड (Kanhaiya Murder Case) में पाकिस्तान का कनेक्शन (Pakistan Connection) सामने आया है। एनआईए की चार्जशीट (NIA Charge Sheet) में कराची (Karachi) के दो लोगों को आरोपी बनाया गया है। रियाज मोहम्मद व गौस मोहम्मद सहित कुल 11 आरोपी हैं। एनआईए ने जयपुर की विशेष अदालत (Special Court of Jaipur) में चार्जशीट पेश कर दी है। इसमें कहा गया हैं कि कन्हैयालाल की हत्या पूरी तरह आतंकी वारदात थी,जो देश में भय का माहौल बनाने के लिए की गई थी।
यह भी पढ़ें- कोरोना के डर के बीच बड़ा फैसला, भारत में नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी
एनआईए ने जिन दो कराची के लोगों को आरोपी बनाया है,वह अभी पकड़ से बाहर हैं। इसके अलावा उदयपुर (Udaipur) के नौ आरोपी हैं। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी आरोपियों (Pakistani Accused) का हत्याकांड में किस तरह की भूमिका रही। ये बात तो पहले ही साफ हो चुकी है कि ये लोग इंटरनेट पर भड़काऊ मैसेज भेजते थे। इनके ग्रुप में कन्हैयालाल हत्याकांड के अन्य नो आरोप भी जुडे हुए थे। यहीं से इनके कनेक्शन का पता चला था।