- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों में जुटा है। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान का आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए स्लीपर सेल्स को एक्टिव करने में जुटा है। ताकि किसी बड़े हमले को अंजाम दिया जा सके। आतंकियों ने स्लीपर सेल्स और फरार आतंकियों को बड़े धमाके करने के निर्देश दिए हैं।संगठन के निशाने पर वाराणसी (Varanasi), भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) और गोरखपुर (Gorakhpur) है। लश्कर ने जिसे यहां हमले करने की जिम्मेवारी सौंपी है वे वाराणसी की रेकी कर आए हैं।
जानकारी के अनुसार नेपाल (Nepal) के जनकपुर जिले स्थित धनसरा में रहने वाले बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले के बलकटवा निवासी आतंकी (Terrorist) मोहम्मद उमर मदनी ने मार्च और मई महीने में एक और नेपाली युवक के साथ बैठकर इस मामले में बैठक की थी। हालांकि, इन खबरों के सामने आने के बाद इंटेलिजेंस एजेंसी की चौकसी बढ़ा दी गई है। वाराणसी के सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी जम्मू-कश्मीर और देश की समुद्री सीमा के साथ ही नेपाल के रास्ते से भी घुसपैठ कर सकते हैं।
- Advertisement -