- Advertisement -
नई दिल्ली। पुलवामा हमले (Pulwama attack) के बाद पाकिस्तान की मीडिया (Pakistan Media) ने पहली बार माना है कि हाफिज सईद (Hafiz Saiyeed), सलाउद्दीन या मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) सभी आतंकवादी हैं। पाक मीडिया का कहना है, ”मसूद अजहर को एक विमान हाईजैक करने के बाद भारत की जेल से छुड़ाया गया। अगर वह आम आदमी थे तो उनको पाकिस्तान लाने के लिए विमान हाईजैक क्यों किया गया। अगर आपको ऐसा लगता है कि वह आतंकवादी नहीं है तो यह भी सच नहीं है।
पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल में आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद के खिलाफ आवाज उठ रही है। पाक मीडिया का कहना है कि इन आतंकियों से पाकिस्तान (Pakistan) ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को खतरा है। पाकिस्तानी चैनलों का कहना है कि यह वही लोग हैं जो बॉर्डर के पार से (Cross border terror) अपना संगठन चलाते हैं। अगर इनके संगठन भारत में किसी आतंकी घटना को अंजाम देते हैं तो यह इनकी जिम्मेदारी है। इसके लिए सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है। सबूत की जरूरत तब होती है, जब वह इससे इंकार करें। वह इंकार नहीं करते बल्कि यह कहते हैं कि यह तो हमारा काम है।”
- Advertisement -