- Advertisement -
Champion Trophy :कार्डिफ। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य मिला था जो उसने 2 विकेट खोकर 37.1 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से अजहर अली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सलामी जोड़ी फखर जमन और अजहर अली ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की भागीदारी की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। वहीं अब पाकिस्तान 18 जून को फाइनल में भारत या बांग्लादेश से भिड़ेगा।
गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच है। इसमें जो टीम जितेगी उसका पाकिस्तान के साथ मैच होगा। बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
- Advertisement -