- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraj Ahamd) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के पहले एक बयान में कहा है कि भारत से उनकी टीम वर्ल्ड कप में कभी जीत नहीं पाई है लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत से वापसी करेगी। पाकिस्तान ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 5 में से सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल की है ऐसे में उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। भारत से अपने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हार मिली थी।
सरफराज ने एक इंटरव्यू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच के पहले कहा, ‘मनोवैज्ञानिक रूप में भारत के खिलाफ हारने से पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव पड़ता है। लोगों को लगता है कि हम हार गए लेकिन हम वर्ल्ड कप में पहली बार हम भारत से नहीं हारे। यह सब चलता है। सरफराज ने कहा, ‘भारत से मिली हार हमारे लिए कठिन थी लेकिन मैच के बाद हमने अपने खिलाड़ियों को दो दिन का आराम दिया। उसके बाद से हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। हम मैच दर मैच फोकस कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम दक्षिण अफ्रीका को हराएंगे। अभी हमारे लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे।’ बता दें, पाकिस्तान आज दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से भिड़ेगी।
- Advertisement -