- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने कराची एयरस्पेस (Karachi Air Space) को अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर मुद्दे में मदद नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान (Pakistan)के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी (Fawad Hussain) ने कहा था कि पाकिस्तान एयरस्पेस को भारत के लिए पूरी तरह से बंद कर देगा। लेकिन, पाकिस्तान ने फ्लाइट ऑपरेशंस में तकनीकी दिक्क्तों (Technical problems in flight operations) का हवाला देते हुए एयरस्पेस को तीन दिन के लिए सभी देशों के लिए बंद किया है।
फवाद हुसैन चौधरी ने एक ट्वीट (Tweet) के जरिए बताया, ‘पीएम इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहे हैं। अफगानिस्तान के लिए भारतीय व्यापार को लेकर पाकिस्तानी जमीनी मार्गों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोकने का भी सुझाव आया है। इन फैसलों की कानूनी औपचारिकताओं पर विचार हो रहा है…मोदी ने शुरू किया, हम उसे खत्म करेंगे।’ इससे पहले मंगलवार को पाक पीएम इमरान खान की परमाणु बम की धमकी को नजरअंदाज करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी उसके ही एयरस्पेस से ही फ्रांस से वतन वापस लौटे थे।
वहीं, जैसे कि खबरें आ रहीं हैं वैसे पाकिस्तान भारत के लिए अगर एयरस्पेस बंद कर देता है, तो इससे पाकिस्तान को ही नुकसान होगा। पाकिस्तान की मंदी से हर कोई वाक़िफ़ है। इससे पहले भी पाकिस्तान ऐसा कर चुका है। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने एयरस्पेस भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया था। जिसके बाद उसे 688 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था, जो भारत की तुलना में 200 करोड़ ज्यादा था।
- Advertisement -