भारत की इस मिसाइल के आगे एक मिनट भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, परीक्षण सफल
Update: Tuesday, February 26, 2019 @ 7:25 PM
नई दिल्ली। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को एक ऐसी
मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जिसके सामने पाकिस्तान एक मिनट भी नहीं टिक पाएगा।
बराक-2 नाम की यह मिसाइल उड़ीसा (Odisha) के चांदीपुर तट पर छोड़ी गई। यह जमीन से किसी भी लड़ाकू विमान, बैलिस्टिक या क्रूज मिसाइल को पलक झपकते ही मार गिरा सकती है। बराक-2 (Barak-2) 30 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के
लड़ाकू विमान (Fidhter Jets) या मिसाइल को ढूंढ़कर उसे खत्म कर सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह मिसाइल जहाज रोधी, ड्रोन या क्रूज मिसाइल को भी गिराने में सक्षम है।
डीआरडीओ (DRDO) ने बराक-2 का परीक्षण मंगलवार को तब किया, जब
भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों (Mirage fighters) ने पाकिस्तान (Pakistan) के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। अब इस मिसाल के सेना में शामिल होने से भारत की ताकत में चौतरफा इजाफा हो गया है। भारत के हमले का अगर पाकिस्तान जमीन, आसमान या समुद्र के रास्ते से कोई भी जवाब देने की कोशिश करता है तो बराक-2 उसे चंद सेकंडों में नाकाम कर देगा।