- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम के मुख्य कोच (Coach) मिकी आर्थर को उनके पद से हटा दिया है। टीम ने उनके अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। सिर्फ आर्थर ही नहीं बल्कि गेंदबाजी कोच अजहर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच ग्रांट लूडन का अनुबंध भी नहीं बढाया जाएगा। बता दें, मिकी का कार्यकाल वर्ल्ड कप के खत्म होते ही पूरा हो गया था। सभी यह मान रहे थे कि उनके कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) ने अनुबंध न बढ़ाने का फैसला लिया है।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के चलते पीसीबी को यह कदम उठाना पड़ा है। कई दिग्गजों ने कहा है कि उनका टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं रहा है। लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने भी कहा था कि टीम को आगे तक ले जाने के लिए बाकी लोगों को भी मौका मिलना चाहिए। कादिर ने मिकी आर्थर पर सोहेल खान, कामरान अकमल, उमर अकमल, अहमद शहजाद, इमरान खान सहित कुछ खिलाड़ियों के प्रति पक्षपात करके नुकसान पहुंचाया है जो अपने अनुभव से पाकिस्तान के लिए काफी कुछ कर सकते थे।
- Advertisement -