- Advertisement -
कुलगाम। जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा की गाई जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान (Pakistan) बौखला गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक एलओसी (LoC) पार से पाकिस्तान द्वारा सुबह से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जा रही है। इस गोलीबारी में भारतीय सेना के 5 जवान कुलगाम (Kulgam) में जख्मी (Wounded) हो गए हैं। जिन्हें अखनूर के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से अभी भी गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सेना द्वारा भी पाकिस्तान को इसका जवाब दिया जा रहा है।
बता दें कि बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मेंढर, पुंछ और राजौरी के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग शुरू कर दी है। ताजा अपडेट के मुताबिक कुल 5 जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। जिसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पीओके में भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, यही वजह है कि वो मंगलवार सुबह से 5 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।
- Advertisement -