- Advertisement -
नई दिल्ली। फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स (FATF) की तरफ से सदिग्द्ध सूची में डाले जाने के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) को एक और बड़ा झटका लगा है। खबर है कि पाकिस्तान को एफएटीएफ एपीजी (AFTF APG) ने मानकों पर खरा नहीं उतरने के कारण उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। एपीजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान अपने कानूनी और वित्तीय प्रणालियों के लिए 40 मानकों में से 32 को पूरा नहीं कर सका है। इसके अलावा टेरर फंडिंग के खिलाफ सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में से वह केवल 1 को पूरा करने में सफल रहा है जबकि अन्य 10 को पूरा करने में उसे असफलता मिली है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक़ अब पाकिस्तान को अक्टूबर महीने तक ब्लैकिस्ट किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एफएटीएफ की 27-पॉइंट एक्शन प्लान की 15 महीने की समय अवधि इसी साल अक्टूबर में खत्म हो रही है। वहीं, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ऑस्ट्रेलियाई शहर कैनबरा में बैठक हो रही है। यहां पाकिस्तान से जुड़ी म्युचुअल इवेल्यूशन रिपोर्ट (MER) पेश होने के बाद स्वीकार की जानी है। नौ देशों के इस क्षेत्रीय संगठन एपीजी में पाकिस्तान 40 पैमानों में करीब तीन दर्जन पैमानों में नाकाम रहा है। इसके अलावा 11 ‘प्रभावकारी’ पैमानों पर भी पाकिस्तान 10 में फिसड्डी साबित हुआ है।
- Advertisement -